Saturday, September 26, 2009

बहुत कुछ लिख नहीं पाता हूँ मैं 
















यूँ अक्सर लिखने के प्रयास में,
बहुत कुछ लिख नहीं पाता हूँ मैं ,
आत्मा पर
बोझ की तरह लदी कहानियों के कथानक
उमड़ते रहते हैं मेघो की तरह , 
कल्पनाओ का आसमान
ज़मीन नहीं दे पता हैं उन्हें बरसने के लिए ,
बूँदें सृजन की तृप्त  नहीं कर पाती हैं मानस को,
किरदार जो उत्पन हुए ही थे समाज के अंधेरो से ,
एकांत के पलो में घेर लेते हैं मुझे 
फन फैलाएं सर्पो की तरह,
इनका दंश,
विदमबनाओ की  लय पर इनका नृत्य ,
इनकी विष भरी फुन्कारे मृत्यु की परिचायक नहीं ,
परिवर्तन का उदबोध हैं .

विद्रूप्ताओ  के अबूझ  मकद्द्जालो  में  फंसी  कवितायेँ
आत्मसात किये हैं ,
जीवन की झुंझलाहट को / मान्यता की व्यर्थता को / संबंधो के रीतेपन को
बाँध नहीं पाती हैं स्वयं को,
ताल  / छंद   /  की सीमाओं में,
दिशा हीन सी बहती हैं पन्नो के धरातल पर ,
यथार्थ को पन्नो में न चित्रित कर पाने की व्याकुलता ,
व्यथित  कर देती हैं मन को
यूँ अक्सर लिखने के प्रयास में बहुत कुछ लिख नहीं पाता हूँ मैं

1 comment:

  1. हाँ ऐसा ही तो होता है अक्सर.....हाँ ऐसा ही होता है

    ReplyDelete